राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेलते समय नाइलॉन की रस्सी से बच्चे की गर्दन में लगा फंदा, हालत गंभीर - etv bharat news

कोटा जिले के रामगंजमंडी में एक 10 वर्षीय बच्चा खेलते समय फंदे से लटक गया. इस दौरान बच्चे को आस-पास खेल रहे बच्चों ने आनन-फनन में फंदे से नीचे उतारा जिसके बाद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

nylons-rope,  गर्दन में लगा फंदा,  stuck child-neck
नाइलोन की रस्सी से बच्चे की गर्दन में फंदा लगा

By

Published : Jul 17, 2020, 2:47 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:44 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत थाना क्षेत्र की सातलखेड़ी कस्बे में 10 वर्षीय बालक खेलते समय फंदे से लटक गया. वहीं बच्चे को अचेत होता देख आस पास में खेल रहे बच्चे उसकी तरफ दौड़े और आनन-फनन में उसे फंदे से नीचे उतारा गया. सूचना पर सातलखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नाइलोन की रस्सी से बच्चे की गर्दन में फंदा लगा

बच्चे का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार 10 वर्ष बच्चे की उम्र बताई जा रही. आपको बता दें कि सातलखेड़ी हाटचोक में सब्जी विक्रेताओं के लिये लगे टीम शेड में बच्चे खेल रहे थे. वहीं चद्दरों की एंगल पर बंधी नाइलोन की रस्सी में बच्चे की गर्दन फंस गई.

ये भी पढ़ें:जयपुर: पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना से बचाव और सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश

इस दौरान पास में खेल रहे बच्चों का अचानक ध्यान गया तो उन्होंने उसे रस्सी के फंदे से निकाला. खबर सुनते ही कस्बे में सनसनी फेल गई. वहीं कस्बे के सड़क पर बेसुध हालत में बच्चे को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सुकेत थाने से आई पुलिस ने ग्रामीण को कोरोना का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कहा. वहीं बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल हालत ठीक बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details