रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत थाना क्षेत्र की सातलखेड़ी कस्बे में 10 वर्षीय बालक खेलते समय फंदे से लटक गया. वहीं बच्चे को अचेत होता देख आस पास में खेल रहे बच्चे उसकी तरफ दौड़े और आनन-फनन में उसे फंदे से नीचे उतारा गया. सूचना पर सातलखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्चे का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार 10 वर्ष बच्चे की उम्र बताई जा रही. आपको बता दें कि सातलखेड़ी हाटचोक में सब्जी विक्रेताओं के लिये लगे टीम शेड में बच्चे खेल रहे थे. वहीं चद्दरों की एंगल पर बंधी नाइलोन की रस्सी में बच्चे की गर्दन फंस गई.