झालावाड़. जिले से गायों को लेकर दर्दनाक घटना सामने आई है. रविवार को गोवर्धन गौशाला में बाढ़ का पानी घुसने से करीब डेढ़ दर्जन गायों की अकाल मौत हो गई है. इस दौरान 19 गायों की गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है.
असल में छोटी कालीसिंध नाम की नदी है जिसके किनारे बसे गंगधार कस्बे के पास श्री गोवर्धन गौशाला है. रविवार को छोटी कालीसिंध नदी का पानी गौशाला में घुस गया जिससे वहां मौजूद करीब 200 गायों में से डेढ़ दर्जन गायों की अकाल मौत हो गयी है. इस घटना में करीब दर्जन भर गाय पानी के साथ बहकर आसपास के खेतों में चली गयी हैं. रविवार सुबह से ही क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने रहे जिससे गौशाला सदस्य और ग्रामीण कोई भी गौशाला नहीं पहुंच पाए. जब सुबह जाकर लोगों ने वहां के हालात देखे तो डरावना मंजर देखने को मिला.