राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: गोवर्धन गौशाला में कालीसिंध नदी का पानी घुसा, दर्जन भर गायों की मौत

गंगधार कस्बे के पास बने गोवर्धन गौशाला में कालीसिंध नदी का पानी घुसने से डेढ़ दर्जन गायों की मौत हो गई है. घटना में कई गायें गंभीर स्थिति में भी हैं.

गोवर्धन गौशाला, Govardhan Gaushala

By

Published : Sep 16, 2019, 2:12 AM IST

झालावाड़. जिले से गायों को लेकर दर्दनाक घटना सामने आई है. रविवार को गोवर्धन गौशाला में बाढ़ का पानी घुसने से करीब डेढ़ दर्जन गायों की अकाल मौत हो गई है. इस दौरान 19 गायों की गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है.

गोवर्धन गौशाला में नदी का पानी घुसने से कई गायों की मौत

असल में छोटी कालीसिंध नाम की नदी है जिसके किनारे बसे गंगधार कस्बे के पास श्री गोवर्धन गौशाला है. रविवार को छोटी कालीसिंध नदी का पानी गौशाला में घुस गया जिससे वहां मौजूद करीब 200 गायों में से डेढ़ दर्जन गायों की अकाल मौत हो गयी है. इस घटना में करीब दर्जन भर गाय पानी के साथ बहकर आसपास के खेतों में चली गयी हैं. रविवार सुबह से ही क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने रहे जिससे गौशाला सदस्य और ग्रामीण कोई भी गौशाला नहीं पहुंच पाए. जब सुबह जाकर लोगों ने वहां के हालात देखे तो डरावना मंजर देखने को मिला.

पढें.जज की मां के गले से चेन तोड़कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

इसकी सूचना मिलते ही कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण तथा चोमेला गौशाला के सदस्य ट्रैक्टर लेकर गंगधार गौशाला पहुंचे जहां बेहोशी की हालत में मिली गायों को सुरक्षित स्थान पर लाकर उनका उपचार शुरू करवा दिया गया. तहसीलदार तथा पशु चिकित्सक राजेश मेहता भी मौके पर पहुंचे और गायों का इलाज शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details