झालावाड़. मेडिकल कॉलेज के डीन के खिलाफ बुधवार को झालावाड़ के वकीलों का जमकर गुस्सा फूटा. इस दौरान वकील डीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
वकीलों का कहना है कि उनके साथी एडवोकेट रतन लाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उसके बावजूद उनको सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और उनका कोई इलाज नहीं किया जा रहा है. इसके कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही है.
पढ़ें-झालावाड़: कोरोना भूत ने किया लोगों को जागरूक, मास्क न पहनने वालों को समझाया
वकीलों ने बताया कि इसको लेकर जब डीन से बात की तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया. इसके खिलाफ वकील भड़क उठे और जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के डीन के खिलाफ नारेबाजी की और डीन डॉ. दीपक गुप्ता को हटाने की मांग की.
कोरोना भूत ने किया लोगों को जागरूक
झालावाड़जिले में कचरा संग्रहण करने वाली टीम बेसिक्स की ओर से आमजन को स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना को लेकर भी जागरूक किया. इस दौरान टीम बेसिक्स ने कोरोना भूत बनाकर बस स्टैंड परिसर और सर्किल पर आमजन को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को सैनिटाइज करते रहने की अपील की.
टीम बेसिक्स के सिटी हेड दिलशाद खान ने बताया कि आमजन की लापरवाही के कारण और जागरूकता के अभाव में झालावाड़ शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिससे कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में शहर में स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ टीम बेसिक्स ने कोरोना को लेकर जन जागरूकता करने का फैसला भी लिया है.