झालावाड़. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी शुक्रवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के वीडियो विवाद मामले को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और मामले में संघ को बदनाम करने की साजिश बताया.
पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्षों से गंगा जल की तरह पवित्र रहा है. ऐसे में राष्ट्रवादी संगठन के क्षेत्रीय प्रचारक का नाम इस तरह से साजिश में शामिल कर उन्हें बदनाम करना यह गहलोत सरकार की ओछी मानसिकता को प्रकट करता है.
इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि सारे मामले में ना तो शिकायतकर्ता और ना ही वीडियो बनाने वाले ने संघ के प्रचारक का नाम लिया है, लेकिन फिर भी उन्हें इस मामले में केवल राजनीति के तहत फंसाने के लिए गहलोत सरकार ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने दिल्ली में बैठे अपने आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कहने पर निंबाराम को इस मामले में फंसाया है.