झालावाड़. शहर के मनोहरथाना में गणेश चतुर्थी के दिन झांकी सजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस द्वारा युवकों की मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गणेश चतुर्थी पर झांकी सजाने को लेकर पुलिस की ओर से युवकों की मारपीट करने के मामले में बीजेपी के 3 विधायकों ने मनोहर थाना आकर एसएचओ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की बात की. इस दौरान मदन दिलावर ने प्रशासनिक अधिकारियों को चोर, निकम्मा व बदमाश भी कह डाला.
गणेश चतुर्थी के दिन झांकी सजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस की ओर से युवकों की मारपीट की गई थी. जहां मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने थाने के एसएचओ को मारपीट के मामले में लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं बुधवार को भाजपा के तीन विधायक मदन दिलावर, नरेंद्र नागर व गोविंद रानी पुरिया मनोहर थाना पहुंचे. विधायको ने मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों से बात की व धरने की चेतावनी दी. इस दौरान तीनों विधायकों की ओर से 3 घंटे तक पुलिस से बहस करने के बाद एसएचओ धनराज मीना के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई.