झालावाड़.जिले में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. झालावाड़ के शहर काजी ने ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की नमाज पढ़वाई. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अता करते हुए देश में अमन और शांति की दुआ मांगी. लोगों ने एक दूसरे से गले मिलते हुए ईद की बधाइयां दी. इस दौरान हिंदू और सिख समाज के लोगों ने भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
झालावाड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद... डूंगरपुर में ईद पर निकला गया जुलूस - ईद
झालावाड़ में ईद-उल-फितर के मौके पर शहर काजी ने ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की नमाज पढ़वाई. वहीं, डूंगरपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद का जुलूस निकाला और लोगों को मुबारकबाद दी.
डूंगरपुर में मुस्लिम समुदाय ने निकाला ईद का जुलूस, दी मुबारकबाद
डूंगरपुर में पाक रमजान माह के समाप्ति पर जिलेभर में बुधवार को ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया. शहर में बुधवार सुबह घाटी स्थित मदीना मस्जिद से मुस्लिम समुदाय की ओर से जुलूस निकाला गया. काजी अतहर जमाली साहब की सदारत में निकला जुलूस शहर में फ़ौज का बड़ला, माणक चौक, पुराना अस्पताल, गेपसागर की पाल, नवाडेरा होते हुए ईदगाह पहुंचा. मुस्लिम धर्म की इबादतें पढ़ी गई. ईदगाह में नमाज अता करते हुए अमन-चैन का पैगाम दिया गया. मुस्लिम लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही देश-दुनिया मे अमन चैन के साथ ही खुशहाली की दुआएं की गई.
वहीं, ईद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही ईदगाह पहुंच गए थे.