डग (झालावाड़). क्षेत्र में 3 दिन पूर्व एक साथ 3 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया था और पॉजिटिव के घर पहुंच कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था.
पूरा कस्बा किया गया सैनिटाइज वहीं, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संक्रमित परिवार के घर से करीब 100 मीटर दूरी तक के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी. बाद में पूरे इलाके को सैनिटाइज भी करवाया गया.
पढ़ेंःPM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विकास जैन ने बताया कि कस्बे में 241 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनमें 241 नेगेटिव प्राप्त हुई थी. वहीं, रिपीट जांच के दौरान 3 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होकर संक्रमित परिवार के घर पहुंचा और उनको कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक किया.
डॉक्टर विकास जैन और रामअवतार डेगरा संक्रमित के घर पहुंचे और उन्हें कोरोना के प्रति सचेत किया. चिकित्सा विभाग लगातार पॉजिटिव परिवार के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक तीनों पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कंट्रोल में हैं.
संक्रमित परिवार के घर के तीनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है और तीनों ही साइड में पुलिस द्वारा नाकेबंदी भी की जा रही है. जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में किसी को भी आने की परमिशन नहीं है, यदि आवश्यक है तो वह प्रशासनिक अधिकारियों से पूछने के बाद ही जा सकता है.
पढ़ेंःएक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
वहीं, आवश्यक सामग्री के लिए भी प्रशासन द्वारा पूरी तरह व्यवस्था की गई है. सब्जी, दूध और गैस समय-समय पर सप्लाई की जा रही है. इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ विकास जैन, उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा, डीएसपी बृजमोहन मीणा, डग थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, सहित डग ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारी, साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा.