झालावाड़. जिले के डग गंगधार क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते यहां सभी नदी-नाले, तालाब और बांध उफान पर चल रहे हैं. ऐसे में चौमहला रेलवे स्टेशन की फाटक नंबर 32 पर रेलवे पटरी पूरी तरह जलमग्न हो गई है.
बारिश से सभी नदी-नाले और बांध उफान पर जिसके चलते आनन-फानन में रेलवे विभाग ने दिल्ली-मुंबई मार्ग बंद कर दिया है. वहीं पटरियों के दोनों साइड रेड सिग्नल लगा दिया गया है. रेलवे विभाग के कर्मचारी बारिश का पानी पटरियों से निकालने में लगे हुए है. लेकिन बारिश के विकराल रूप में कई घंटों तक दिल्ली-मुंबई मार्ग बंद रखा गया.
ऐसे में क्षेत्र की कई नदियां छोटी काली सिंध नदी, चंबल नदी, शिप्रा नदी, आहू नदी, क्यासरी नदी अपना रूद्र रूप दिखा रही है. चोमेला मंदसौर को जोड़ने वाली चंबल नदी बीच में से टूट गई है. जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है. वहीं शिप्रा नदी की वजह से आलोट उन्हेल मार्ग बंद हो गया है.
पढ़े: पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बना भाजपा ने खेला 'जाट कार्ड', बिगाड़े कांग्रेस के जातीय समीकरण
वहीं आहू नदी और क्यासरी नदी की वजह से आवर कस्बा टापू में तब्दील हो गया है. ऐसे में आवर का डग भवानीमंडी से संपर्क टूट गया है. वहीं झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग गंगधार पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.