झालावाड़.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोकंदा में मंगलवार सुबह खेत पर एक युवक और नाबालिग लड़की का शव मिला है. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ पर से नीचे उतारा. पुलिस ने दोनों के शवों को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर उनका कोरोना का सैंपल लिया जाएगा.
कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि खोकंदा गांव में आम के पेड़ पर एक युवक और नाबालिग लड़की का शव लटके हुए होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं जानकारी में सामने आया कि यह दोनों रविवार को सुकेत से भाग कर आए थे. ऐसे में सुकेत थाने में इनकी फोटो भिजवाई गई और परिजनों को सूचित किया गया.