राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, इलाके में हड़कंप

झालावाड़ के खोकंदा में आम के पेड़ पर एक युवक और नाबालिग लड़की का शव लटका हुआ मिला. प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला नजर आ रहा है. ऐसे में पुलिस ने शवों को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच में जुट गई है.

jhalawar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  झालावाड़ की खबर, झालावाड़ में प्रेमी आत्महत्या,  झालावाड़ सुसाइड केस
प्रेमी युगल का शव

By

Published : Jun 16, 2020, 4:30 PM IST

झालावाड़.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोकंदा में मंगलवार सुबह खेत पर एक युवक और नाबालिग लड़की का शव मिला है. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ पर से नीचे उतारा. पुलिस ने दोनों के शवों को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर उनका कोरोना का सैंपल लिया जाएगा.

पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि खोकंदा गांव में आम के पेड़ पर एक युवक और नाबालिग लड़की का शव लटके हुए होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं जानकारी में सामने आया कि यह दोनों रविवार को सुकेत से भाग कर आए थे. ऐसे में सुकेत थाने में इनकी फोटो भिजवाई गई और परिजनों को सूचित किया गया.

पढ़ेंःजयपुर के अधेड़ व्यक्ति ने बूंदी में की खुदकुशी, दो दिन से था लापता

जिसके बाद सामने आया कि लड़के और लड़की के माता-पिता सुकेत में कोटा स्टोन की फैक्ट्री पर काम करते हैं. लड़का बकानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और लड़की सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का मामला लग रहा है. ऐसे में मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. वहीं दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर उनके कोरोना सैंपल लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details