झालावाड़.भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में सोमवार सुबह चोटिल हुए सीडब्लूसी सदस्य रघुवीर मीणा से मिलने के लिए सीएम अशोक गहलोत देर रात झालावाड़ जिला चिकित्सालय (Jhalawar District Hospital) पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा से मुलाकात की ओर उनकी तबीयत पूछी. इसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से भी बात की. इस दौरान भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने राजस्थान सरकार की ओर से संचालित की जा रही चिरंजीवी योजना को लेकर सीएम गहलोत का आभार भी जताया.
वहीं, जिला अस्पताल के वार्ड के बाहर खड़े संविदा कर्मियों और सिक्योरिटी गार्ड्स ने भी सीएम गहलोत से बात की. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में काम के दौरान आने वाली परेशानियों और वेतन संबंधित असुविधा से सीएम को अवगत कराया. इस मुलाकात में प्रदेश के पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा भी उनके साथ रहे.
झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे सीएम गहलोत पढे़ं- भारत जोड़ो यात्रा में गिरे सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा, बाएं हाथ की उंगली टूटी
उंगली में फैक्चर- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन CWC सदस्य रघुवीर मीणा अचानक गिर गए. यात्रा के रायपुर से निकलने के बाद वे पैदल चल रहे थे और अचानक उनका जूता खुल गया. जूते को दोबारा पहनने के दौरान पीछे से यात्रा में शामिल लोगों का धक्का उन्हें लग गया. इसके चलते बैलेंस उनका बिगड़ गया और गिर गए. जिसके बाद उनके साथ चल रहे अन्य मंत्रियों, विधायकों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस के जरिए झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय के इमरजेंसी में लाया गया. जहां पर उनके एक्स-रे व अन्य जांच करवाई गई है. जिसमें उनके बाएं हाथ के बीच की उंगली में फैक्चर होना सामने आया था. बाद में चिकित्सकों ने उन्हें माइनर ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर बाएं हाथ मे प्लास्टर लगाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया.
बता दें, भारत जोड़ो यात्रा आज 6 दिसंबर को झालावाड़ के खेल संकुल से रवाना होकर देवरी घाटा पहुंचेगी. जहां पर यात्री लंच करेंगे. इसके 3 किलोमीटर आगे कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सुकेत से यात्रा शुरू होगी. 9 किलोमीटर से ज्यादा चलने के बाद हीरिया खेड़ी पहुंचेगी. यहां से भी 17 किलोमीटर आगे रात्रि विश्राम खेल मैदान मोरु कला में होगा. बता दें, भारत जोड़ो यात्रा 6 दिसंबर को दोपहर 3:30 कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा में सुकेत के रास्ते प्रवेश करेगी, जो 6 दिसंबर को रात्रि विश्राम भी कोटा के रामगंजमंडी में ही करेगी. 7 दिसंबर को रामगंज मंडी से यात्रा शुरू होकर सांगोद-लाडपुरा विधानसभा में पहुंचेगी. लाडपुरा में ही राहुल गांधी की कॉर्नर मीटिंग रखी गई है. 7 दिसंबर को यात्रा रामगंज मंडी में ही रात्रि विश्राम करेगी.