राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: रविवार के सभी 74 सैम्पल आए नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

झालावाड़ में रविवार के दिन लिए गए सभी 75 सैंपल नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. फिलहाल जिले में 14 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

झालावाड़ कोरोना अपडेट, झालावाड़ में कोरोना पॉजिटिव, Jhalawar corona update
झालावाड़ में कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Apr 13, 2020, 7:10 AM IST

झालावाड़.कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा. चिकित्सा विभाग के की ओर से लिए गए सभी 75 सैंपलों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें सभी कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये पढ़ेंःकोरोना से जंग: ज्यादा से ज्यादा टीमें तैयार कर हर घर का करें सर्वे- मुख्यमंत्री

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि रविवार के दिन पहले राउंड में 23 सैंपल लिए गए थे, जो सभी नेगेटिव आए हैं.

उसके बाद दूसरे राउंड में 52 सैंपल लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. ऐसे में रविवार को झालावाड़ में कुल 75 सैम्पल लिए गए थे. जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

ये पढ़ेंः :जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive

बता दें कि झालावाड़ में अभी कुल 14 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. यह सभी लोग पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं. जिनको कोटा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details