राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अस्पताल में भर्ती 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, दो डेड बॉडी भी निकली Corona Positive - Jhalawar news

झालावाड़ में कोरोना के 20 नए मामलों के साथ दो लोगों की मौत हुई है. मृतक दोनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसके अलावा दो डेड बॉडी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजटिव आई है.

झालावाड़ की खबर   राजस्थान की खबर   कोरोना से मौत   कोरोना अपडेट न्यूज   झालावाड़ में कोरोना केस   राजस्थान में कोरोना केस Jhalawar news  Rajasthan news    Death from corona  Corona Update News  Corona case in Jhalawar    Corona case in Rajasthan
अस्पताल में भर्ती दो लोगों की कोरोना से मौत

By

Published : Sep 23, 2020, 12:43 PM IST

झालावाड़.कोरोना वायरस का संक्रमण अब जानलेवा होता जा रहा है. जिले में जहां मंगलवार को तीन लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई थी. वहीं, बुधवार को दो और लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है. साथ ही दो डेड बॉडी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा कोरोना के 20 नए मामले भी सामने आए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में 270 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक लोग झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं. इसके अलावा झालावाड़ शहर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और मध्यप्रदेश के भानपुरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. दोनों को कोरोना होने के बाद तबीयत खराब होने के चलते एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:झालावाड़: शिक्षक सहित 3 लोगों की कोरोना से मौत, 29 नए मामले आये सामने

वहीं झालावाड़ के भवानी मंडी और मध्य प्रदेश के माचलपुर निवासी बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद जब उनका कोरोना सैंपल लिया गया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 3,076 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 2,855 लोग रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details