राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: लॉकडाउन के बीच शादी, 5 बाराती पहुंचे और वो भी पैदल

कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन का असर देश भर में देखने को मिल रहा है. वहीं रानीवाड़ा तहसील के बामनवाड़ा ग्राम पंचायत में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसमें महज 5 बाराती पहुंचे.

जालोर न्यूज़,  रानीवाड़ा न्यूज़,  लॉकडाउन में अनोखी शादी,  शादी में 5 बाराती,  Jalore news,  Raniwada news,  Unique wedding in lockdown
अनोखी शादी

By

Published : May 10, 2020, 12:24 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. लेकिन वहीं इस लॉकडाउन के बीच एक अनोखी शादी देखने को मिली जिसमें केवल पांच बाराती ही शामिल हुए.

लॉकडाउन के कारन लोग अपने घरों में ही कैद हैं. जिसके चलता शादी या कोई भी समारोह नहीं हो पा रहा. वहीं ज्यादातर परिवार शादी के आयोजनों को आगे के लिए टाल रहे हैं, लेकिन कई परिवार इस विकट परिस्थिति में भी शादी संपन्न करवा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला बामनवाड़ा ग्राम पंचायत में देखने को मिला. जहां आयोजित एक शादी में महज 5 बाराती पहुंचे और वो भी पैदल. शादी में केवल दूल्हा ही एक गाड़ी में चालक के साथ पहुंचा.यह बारात सुबह धानोल से बामनवाड़ा पंचायत की टीपावड़ा ढाणी पहुंची. इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सभी रस्में पूरी की गई.

ये पढ़ें-जालोर: 4 महीने बाद फिर टिड्डियों की वापसी, खेतों में खड़ी फसल कर रहे बर्बाद

हालांकि लॉकडाउन के व्यवधानों को देखते हुए पहले तो इस शादी को स्थगित करने को लेकर चर्चा की गई थी. लेकिन बाद में परिवारों ने पूरी सतर्कता के साथ शादी कराने का निर्णय किया. इसके साथ ही शादी में जहां दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर सात फेरे लिए और बारातियों और घरातियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details