रानीवाड़ा (जालोर). प्रथम चरण के चुनावों की तस्वीर अब साफ हो गई है. नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. अब सरपंच व पंच का चुनाव जीतने प्रत्याशियाें ने अपने-अपने दांव लगाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल हुए थे, जिसके बाद रविवार को नामांकन की संवीक्षा की गई और उसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया हुई एवं प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए.
प्रथम चरण के तहत जालोर जिले के सरनाऊ व सायला पंचायत समिति में मतदान हो रहा है. सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 37 प्रत्याशी सरपंच के लिए मैदान में हैं.
किन पंचायतों में सरपंच के कितने प्रत्याशी
सरनाऊ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरनाऊ में 2, दाता में 3, दुगावा में 3, गुन्दाऊ में 5, कुड़ा में 4, लाछीवाड़ में 2, मौखातरा में 4, पांचला में 2, राजीव नगर में 3, सांकड़ में 3, सेडिय़ा में 3, सुरावा में 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.