राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2400 किमी साइकिल यात्रा कर जालोर पहुंचा संचित, पर्यावरण संरक्षण का दे रहा संदेश - जालोर न्यूज

देश में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने सहित कई उद्देश्य लेकर एक युवा साइकिल से देश की यात्रा के लिए निकला है. महाराष्ट्र के अमरावती के युवक संचित के रविवार को जालोर पहुंचने पर शहर के लोगों की ओर से उनका स्वागत किया गया.

Sanchit Patane arrives in Jalore, संचित पाटणे
जालोर पहुंचे संचित पाटणे

By

Published : Jan 19, 2020, 6:41 PM IST

जालोर.देश में लगातार बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और घटती बालिका शिक्षा पर को देखते हुए. आम जनता को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र के अमरावती का एक युवक साइकिल पर यात्रा करने निकल पड़ा. जिसने शुरुआत से लेकर अभी तक साइकिल से 2400 किमी की यात्रा पूरी कर रविवार जालोर पहुंचे. जहां पर शहर के स्थानीय नागरिकों ने साइकिल यात्री संचित का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

जालोर पहुंचे संचित पाटणे

इस दौरान मौजूद युवाओं को संचित ने बताया कि देश में पर्यावरण प्रदूषण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है. इसके अलावा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए. एक बालिका के शिक्षित होने से दो घरों के बच्चों का भविष्य संवारेगी. उन्होंने बताया कि इस साइकिल की यात्रा के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण को रोकने के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा और करीबन 5 हजार साल पुराने राजस्थान के इतिहास को जानना है.

पढ़ें-जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम

लोंगेवाला में बीएसएफ जवानों के साथ मनाएंगे गणतंत्र दिवस

साइकिल यात्री संचित ने बताया कि वे जालोर से साइकिल से बाड़मेर के लिए जाएंगे. जिसके बाद वे 26 जनवरी को लोंगेवाला चौकी में बीएसएफ जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इस दौरान पाटणे के स्वागत के दौरान एलआईसी के विकास अधिकारी भरत गोयल, ग्रेनाइट उद्यमी अशोक चौहान, टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष अंबालाल माली सहित काफी लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details