जालोर.देश में लगातार बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और घटती बालिका शिक्षा पर को देखते हुए. आम जनता को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र के अमरावती का एक युवक साइकिल पर यात्रा करने निकल पड़ा. जिसने शुरुआत से लेकर अभी तक साइकिल से 2400 किमी की यात्रा पूरी कर रविवार जालोर पहुंचे. जहां पर शहर के स्थानीय नागरिकों ने साइकिल यात्री संचित का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
इस दौरान मौजूद युवाओं को संचित ने बताया कि देश में पर्यावरण प्रदूषण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है. इसके अलावा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए. एक बालिका के शिक्षित होने से दो घरों के बच्चों का भविष्य संवारेगी. उन्होंने बताया कि इस साइकिल की यात्रा के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण को रोकने के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा और करीबन 5 हजार साल पुराने राजस्थान के इतिहास को जानना है.