राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कृषक कल्याण Tax वापस लेने की मांग

रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कृषि जिंसो पर लगाया गया 2 फीसदी टैक्स वापस लेने की मांग की. विधायक देवल ने कहा कि व्यापारियों, किसानों और सरकार के राजस्व के बारे में सोचते हुए मुख्यमंत्री इस टैक्स को तुरन्त प्रभाव से वापस लेकर समाप्त करें.

विधायक नारायण सिंह देवल, MLA Narayan Singh Deval, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विधायक नारायण सिंह देवल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : May 18, 2020, 7:58 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा के भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कृषि जिंसो पर लगाए गए 2 फीसदी टैक्स को वापस लेने की मांग की है. विधायक देवल का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण देश भर में चल रहे लॉकडाउन से पिछले डेढ-दो महीने से आम जन परेशान है. साथ ही उद्योग धन्धे, व्यापार-व्यवसाय दम तोड़ रहे है. ऐसी स्थिति में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मंडी व्यापारियों के बारे में सोचे बिना ही कृषि जिंसों पर 2 फीसदी कृषक कल्याण कर लगा दिया.

विधायक नारायण सिंह देवल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रानीवाड़ा विधायक देवल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा की कृषि मण्डी से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर ही गुजरात की कृषि मण्डी है. वहां पर टैक्स की दर केवल 0.65 प्रतिशत है. जबकि हमारे यहां राजस्थान में पहले से ही मंडी टैक्स 1.60 प्रतिशत है. वहीं 2 प्रतिशत और टैक्स लगाने के बाद कुल दर 3.65 प्रतिशत हो जाएगा. जिस कारण प्रतिस्पर्धा के इस युग में राजस्थान का व्यापारी गुजरात के व्यापारी के आगे टिक नहीं पा रहा.

ये पढे़ं:लॉकडाउन 4.0 के लिए गहलोत सरकार आज जारी करेगी दिशा-निर्देश, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिल सकती है छूट

देवल ने कहा कि इस टैक्स के कारण न तो किसानों को फायदा होगा, न ही व्यापारियों को और न ही सरकार को. क्योंकि एक ओर जहां गुजरात में मंडी टैक्स 0.65 प्रतिशत है. वहीं राजस्थान में 3.60 प्रतिशत टैक्स होने से यहां के किसान चोरी छुपे गुजरात के मंडियों में अपनी जिंस बेच देंगे. जिससे यहां पर मंडी टैक्स के साथ-साथ जीएसटी की भी चोरी होगी. सरकार को राजस्व की हानि होगी. इसलिए व्यापारियों, किसानों और सरकार के राजस्व के बारे में सोचते हुए मुख्यमंत्री इस टैक्स को तुरन्त प्रभाव से वापस लेकर समाप्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details