राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला कलेक्टर को भेजा ज्ञापन

जालोर के रानीवाड़ा में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने कोविड - 19 के तहत ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है.

ईटीवी भारत खबर,  Jalore news
समस्याओं का समाधान करने की मांग की

By

Published : May 15, 2020, 8:53 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर को ज्ञापन भेजकर कोविड - 19 के तहत ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है.

राहत प्रदान कराए

संगठन के जिलाध्यक्ष दीपसिंह देवल ने बताया कि कोविड - 19 के तहत अब तक लगातार ड्यूटी कर रहे बीएलओ सहित सभी शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ प्रदान करते हुए उक्त ड्यूटी से पूर्णतः मुक्त कर राहत प्रदान कराए. साथ ही मुख्यावास छोड़ने की अनुमति हेतु संबंधित पीईईओ को अधिकृत करवाएं, ताकि शिक्षकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

जिला कलेक्टर को भेजा ज्ञापन

स्पष्ट आदेश जारी करें

जिला उपसभाध्यक्ष धर्मदान चारण ने बताया कि कोविड - 19 के तहत ड्यूटी हेतु शिथिलन प्राप्त कार्मिकों को छोड़कर अब तक ड्यूटी से वंचित सभी शिक्षकों की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाई जाए. वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ड्यूटी देने वाले सभी शिक्षकों को नियमानुसार उपार्जित अवकाश का लाभ दिए जाने के स्पष्ट आदेश जारी करें.

पढ़ेंः जालोर: CM की VC में चिकित्साकर्मियों के साथ पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी ने की बदसलूकी

राहत प्रदान की जाए

जिला उपाध्यक्ष गुलाब भाटी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अलावा कोविड - 19 ड्यूटी से वंचित अन्य विभागों यथा पशु चिकित्सा, वन विभाग, कृषि विभाग, सानिवि, भू-संरक्षण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के शेष कार्मिक - पीओ, कनिष्ठ सहायक, नरेगा संविदाकर्मियों की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से ड्यूटी लगाकर निरन्तर ड्यूटी कर रहे समस्त शिक्षक वर्ग को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान राहत प्रदान की जाए.

सुरक्षा सामग्री देने की मांग

जिला कोषाध्यक्ष उदयराज चारण ने कोविड - 19 के तहत अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा सामग्री सैनेटाइजर और मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाने की मांग की है. जिला मंत्री शैतानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जो शिक्षक वर्ग हर काम में एवं देश में अचानक आई विपदा की घड़ी में लगातार जिला प्रशासन के साथ हर समय तत्पर रहा है, इनके प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उपरोक्त समस्याओं का समाधान करवाकर समस्त शिक्षक वर्ग को राहत प्रदान करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details