जालोर. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस शुभारंभ कार्यक्रम में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आई है. इस केंद्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए अलग अलग कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से केंद्र सरकार हर युवाओं को उसके पसंद के अनुसार इच्छित क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास कर रही है. जिससे देश का हर युवा हुनरमंद बनकर आर्थिक रूप से सबल बने तथा देश की उन्नति में अपनी भूमिका निभा सके. सांसद पटेल ने कहा कि कौशल केन्द्र पढ़ाई छोड़ कर घर बैठे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए वरदान है.