राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की गई पौधों की आरती, जलाए गए 555 दीप

जालोर जिले के सांचौर में माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधों की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही 555 दीप जलाकर दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया.

Forest and Environment Minister, Jalore news, माली समाज छात्रावास

By

Published : Oct 21, 2019, 3:08 AM IST

सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर में नेशनल हाइवे संख्या 68 पर माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधों की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही 555 दीप जलाकर पूरे माली समाज भवन को रोशनी से भर दिया गया.

दीपोत्सव के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

माली समाज छात्रावास के अध्यक्ष अमराराम माली ने बताया कि छात्रावास परिसर में वनमंत्री सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में 355 पौधें लगाए गए थे. उन्हीं पोधौं की पूजा-अर्चना कर पर्यावरण संतुलन और पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए हमने 555 दीप जलाकर दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिबा फूले और लिखमाराम महाराज की पूजा अर्चना की गई.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जोधपुर में डेंगू रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 400 पार...घर-घर सर्वे का काम शुरू

इस दौरान माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव कार्यक्रम पर सद्भावना खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान अध्यक्ष अमराराम माली, सांवलाराम माली, जगदीश माली, महेन्द्र माली, चेतन माली, दीपक गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या मे माली समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details