जालोर . जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. जिसके कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जालोरः जसवंतपुरा के लोग गंदगी से बेहाल...शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य बस स्टैण्ड के पीछे पोस्ट ऑफिस वाली गली में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जिसके चलते बीमारियां फैलने की आशंका बन गई है. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 10 में नालिया चॉक होने के कारण गंदा पानी आम रास्ते पर जमा हो रहा है.
पढ़े-जर्जर हालत में है आदर्श विद्यालय भवन, खतरे के साये में अध्ययन करने को मजबूर छात्र
जिसको लेकर लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दे चुके हैं. बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण धर्मेंद्र धवल ने बताया कि ग्राम पंचायत के कार्मिकों की लापरवाही का खामियाजा पूरे उपखण्ड मुख्यालय के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह जलभराव और गंदगी फैली होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.