राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत सहायक और विद्यार्थी मित्रों की नियमित करने की मांग, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - विद्यार्थी मित्र

श्रीगंगानगर में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों ने गहलोत सरकार अपने वादे से मुकरने का आरोप लगया है. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी मांगें शीघ्र पूरी करने की मांग की है.

विरोध करतेश्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट के सामने पंचायत सहायक और विद्यार्थी मित्र

By

Published : Jun 26, 2019, 5:14 PM IST

श्रीगंगानगर.जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में पंचायत सहायकों और विद्यार्थी मित्रों ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पंचायत सहायकों को नियमित करने की बात कही थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि अब गहलोत सरकार अपने वादे से मुकर रही है.

पंचायत सहायक और विद्यार्थी मित्रों की नियमित करने की मांग

पंचायत सहायकों और विद्यार्थी मित्रों ने आरोप लगाया है कि सरकार उन्हें नियमित करने बजाय पंचायत सहायकों को उनके पदों से कार्यमुक्त कर दिया है. जिसके चलते हजारों की संख्या में पंचायत सहायक बेरोजगार हो गये हैं. बेरोगारी के चलते अब उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में पंचायत सहायकों से कार्य तो करवाया जा रहा है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में उपस्थिति नहीं करवाने से पंचायत सहायकों को पिछले कई माह से मानदेय भी नहीं मिल पा रहा है. कलेक्ट्रेट पहुंचे विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों ने अपनी मांग रखी है. उन्होंने रिक्त पदों पर वंचित विद्यार्थी मित्रों को समायोजित करने की मांग करने की मांग की है. वहीं पंचायत सहायकों ने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details