जालोर.जिले के सांचोर और चितलवाना की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना में बुधवार को प्रबंध समिति का गठन किया गया. जिसमें राव मोहन सिंह पहले निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. जबकि 7 लोगों को सदस्य बनाया गया.
निर्वाचन अधिकारी अधिशासी अभियंता जोगेंद्र सिंह ने बताया कि नर्मदा नहर परियोजना प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर राव, मोहनसिंह चितलवाना को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
पढ़ें:वन मंत्री ने तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों को दी सहायता राशि
इसके साथ ही प्रबंध समिति के 8 सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं. जिसमें गोरधन राम, हेमाराम, केहरसिंह, जेराराम, प्रतापसिंह, कैलाशपुरी महाराज, वरधसिंह, भगवान सिंह को चुना गया है. जिसके बाद अध्यक्ष और सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई और उनका स्वागत किया.