जालोर.जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में एक गांव में युवक पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर रानीवाड़ा एसडीएम पीड़ित युवक से मिलने गुजरात के अस्पताल गए और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
पढ़ें:चूरूः दहेज के लिए 'घर की लक्ष्मी' के साथ बर्बरता...तब तक पीटा जब तक अचेत नहीं हो गई
गनीमत रही कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझा दी. हालांकि घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर हालत में उसे गुजरात रेफर कर दिया गया. गुजरात के निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ जाकर पीड़ित एवं परिवारजनों से कुशलक्षेम पूछकर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल, बीसीएमओ बाबुलाल पुरोहित, थानाधिकारी मिठूलाल मेघवाल ने डाॅ. केतन से पीड़ित के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए समुचित उपचार की बात कही. डाॅ. केतन ने बताया कि मरीज की ऊपरी त्वचा 18 से 24 प्रतिशत तक बर्न हुई है. जिसका उपचार किया जा रहा है. अधिकारियों ने पीड़ित व्यक्ति को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया.