राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पेट्रोल डालकर जलाए गए युवक से गुजरात मिलने गए रानीवाड़ा एसडीएम, दिया हर संभव मदद का आश्वासन - raniwara sdm meet brunt victim

जालोर में मामूली कहासुनी के बाद तीन-चार लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर श्रवण गर्ग नाम के युवक को आग लगा दी थी. झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया गया था. रानीवाड़ा एसडीएम मंगववार को पीड़ित से मिलने गुजरात के अस्पताल गए और उसका हाल चाल लिया. साथ ही हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया.

miscreants set fire to youth,  youth brunt in jalore
जालोर में युवक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई

By

Published : Oct 20, 2020, 9:58 PM IST

जालोर.जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में एक गांव में युवक पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर रानीवाड़ा एसडीएम पीड़ित युवक से मिलने गुजरात के अस्पताल गए और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पढ़ें:चूरूः दहेज के लिए 'घर की लक्ष्मी' के साथ बर्बरता...तब तक पीटा जब तक अचेत नहीं हो गई

गनीमत रही कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझा दी. हालांकि घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर हालत में उसे गुजरात रेफर कर दिया गया. गुजरात के निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ जाकर पीड़ित एवं परिवारजनों से कुशलक्षेम पूछकर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल, बीसीएमओ बाबुलाल पुरोहित, थानाधिकारी मिठूलाल मेघवाल ने डाॅ. केतन से पीड़ित के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए समुचित उपचार की बात कही. डाॅ. केतन ने बताया कि मरीज की ऊपरी त्वचा 18 से 24 प्रतिशत तक बर्न हुई है. जिसका उपचार किया जा रहा है. अधिकारियों ने पीड़ित व्यक्ति को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details