राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सांसद के गोद लिए गांव में 15 दिन से चल रहे धरने को मंत्री पुत्र ने आश्वासन देकर करवाया खत्म - सत्येंद्र कुमार ने करवाया धरना खत्म

जालोर के चितलवाना क्षेत्र के होथीगांव में नर्मदा नहर में पानी देने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रहे आंदोलन को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र सत्येंद्र कुमार ने अधिकारियों की मौजूदगी में खत्म करवाया.

सांसद का गोद लिया गांव, protest end
मंत्री पुत्र ने आश्वासन देकर खत्म करवाया धरना

By

Published : Dec 22, 2020, 3:05 PM IST

जालोर.जिले के चितलवाना क्षेत्र के होथीगांव को जालोर सिरोही के सांसद देवजी पटेल ने गोद ले रखा है. उस गांव में पिछले 15 दिनों से नर्मदा नहर में पानी देने की मांग को लेकर किसान धरना दे रहे थे, लेकिन अधिकारियों की ओर से उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी. आज वन मंत्री के पुत्र सत्येंद्र कुमार बिश्नोई, सांचोर एसडीएम भूपेंद्र कुमार, चितलवाना एसडीएम दुदा राम हुड्डा और नर्मदा विभाग के एक्सईएन जोगेंद्र सिंह जाणी ने वार्ता करके आंदोलन खत्म करवाया.

यह भी पढ़े: जोधपुर :सीट को लेकर विवाद के बाद BSF के SI की बेरहमी से पिटाई, बेहोश होने तक पीटते रहे बदमाश

जानकारी के अनुसार नर्मदा नहर की माइनर में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान आंदोलन कर रहे थे. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायतीराज चुनावों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया था, लेकिन अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया था. पिछले 15 दिनों से किसान धरना दे रहे थे. जिसके बाद आज वन मंत्री के पुत्र सत्येंद्र कुमार, नर्मदा विभाग के एक्सईएन जोगेंद्र जाणी होथीगांव पहुंचे और किसानों से वार्ता कर उनके समस्या का समाधान करवाते हुए माइनर में नियमित पानी की सप्लाई शुरू की. जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया. सांसद देवजी पटेल के होथीगांव में नहीं आने से लोगों में आक्रोश है.

जालोर में बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में अधूरे पीएम आवासों को जल्द पूरे करवाने के निर्देश...

जालोर.जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आज बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक एडीएम छगनलाल गोयल के अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें 20 महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गईं. बैठक में पीएम आवास के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करवाने के सख्त निर्देश भी दिए गए. एडीएम छगनलाल गोयल ने बताया कि जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक की गई.

जालोर में बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध करवाने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय पेयजल परियोजना सहित बीसूका के अन्य विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिये. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मनरेगा योजना को लेकर कहा कि प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाए और जिसने रोजगार मांगने के लिए आवेदन किया है तो उसको रोजगार प्राथमिकता के साथ देने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details