जालोर.जिले के महेशपुरा गांव में 16 जनवरी की रात को रास्ता भटक कर बस पहुंची थी. वापस घुमाते समय बस बिजली के तारों के चपेट में आ गई थी. जिसके बाद बस में आग लग गई. जिससे इस हादसे में 6 लोगों की जलने से मौत हो गई थी. इस हादसे की प्रशासनिक जांच के लिए 2 फरवरी को संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा जालोर आएंगे.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि महेशपुरा ग्राम में बस में करंट के साथ अग्निकाण्ड से हुई मौतों की दुखान्तिका से संबंधित घटनाक्रम की प्रशासनिक जांच के लिए संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा 2 फरवरी को जालोर आएंगे. दोपहर 12 से 3 बजे तक संभागीय आयुक्त की उपस्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय जालोर में उपस्थित रहकर उक्त घटनाक्रम से संबंधित पक्षकारों एवं जन सामान्य से लिखित व मौखिक रूप से साक्ष्य लिए जाएंगे.