राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jalore, rajasthan Assembly Election Result 2023: भाजपा, कांग्रेस को 2-2 सीटों पर और एक निर्दलीय उम्मीदवार को मिली जीत

Jalore, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. प्रदेश में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जालोर जिले की बात करें तो यहां पांचों विधानसभा क्षेत्र में से भाजपा को 2, कांग्रेस को 2 और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है.

Rajasthan vidhan sabha chunav
Rajasthan vidhan sabha chunav

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 3:55 PM IST

जालौर.निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 की रविवार को मतगणना वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुई. मतगणना में जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से आहोर और जालोर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी, जबकि भीनमाल और रानीवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुआ. सांचौर विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम चौधरी जीते हैं.

आहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार छगनसिंह राजपुरोहित ने कांग्रेस की उम्मीदवार सरोज चौधरी को 11 हजार 215 मतों के अंतर से हराया. वहीं, जालोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जोगेश्वर गर्ग ने कांगेस उम्मीदवार रमिला मेघवाल को 19 हजार 536 मतों के अंतर से, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के समरजीत सिंह ने भाजपा के पूरा राम को 1027 मतों से हराया है. सांचौर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम चौधरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुखराम विश्नोई को 4 हजार 671 मतों के अंतर से हराया. इसी प्रकार रानीवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रतन देवासी ने भाजपा के प्रत्याशी नारायणसिंह देवल को 22 हजार 362 मतों से परास्त किया.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election Result 2023 : इस सीट पर पहली बार जीता निर्दलीय प्रत्याशी, 26 साल के रविंद्र भाटी ने लहराया परचम

आहोर विधानसभा क्षेत्र :आहोर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के छगन सिंह राजपुरोहित को 83259 मत, बहुजन समाज पार्टी के मसरा राम को 1370 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सरोज चौधरी को 72044 मत, अभिनव राजस्थान पार्टी के अशोक कुमार को 1045 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के गोपाल परमार को 849 मत, गण सुरक्षा पार्टी के छगनाराम को 188 मत मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार करण राईका को 1250 मत, करण सिंह थांवला को 946 मत, चन्दन सिंह को 212 मत, भूदरमल को 264 मत, भेराराम को 263 मत, रामदेव देवासी को 521 मत, सूरज राठौड़ को 1472 मत और हनुमान सिंह को 1087 मत मिले, जबकि नोटा के तहत 2999 मत डाले गए.

जालोर विधानसभा क्षेत्र :जालोर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के ओम प्रकाश चौहान को 3459 मत, भारतीय जनता पार्टी के जोगेश्वर गर्ग को 84519 मत, कांग्रेस की रमीला मेघवाल को 64983 मत मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार पवनी देवी को 19957 मत, भगवानाराम को 1847 मत, रामलाल मेघवाल को 4154 मत मिले, जबकि नोटा के तहत 3177 मत डाले गए.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election Result 2023 : हार के बाद सतीश पूनिया ने किया पोस्ट, आमेर की जनता से कहा 'बाय-बाय'

भीनमाल विधानसभा क्षेत्र :भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पूरा राम को 96130 मत, कांग्रेस के समरजीत सिंह को 97157 मत, अभिनव राजस्थान पार्टी के कृष्ण कुमार राजपुरोहित को 2100 मत मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार टीकमा राम भाटी को 856 मत, रमेश कुमार को 759 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 2234 मत मिले, जबकि नोटा के तहत 4084 मत डाले गए.

सांचौर विधानसभा क्षेत्र :सांचौर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के देवजी पटेल को 30535 मत, आम आदमी पार्टी के राम लाल बिश्नोई को 4292 मत, बहुजन समाज पार्टी के डॉ. शमशेर अली सैय्यद को 26108 मत, कांग्रेस के सुखराम विश्नोई को 90847 मत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के डॉ. सुरेश सागर को 4612 मत मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार गोरधन राम को 1738 मत, जीवाराम चौधरी को 95518 मत, दिनेश सिंह को 1660 मत, शंकर लाल दर्जी को 727 मत मिले, जबकि नोटा के तहत 1970 वोट डाले गए.

रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र :रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नारायण सिंह देवल को 90319 मत, कांग्रेस के रतन देवासी को 112681 मत, बहुजन समाज पार्टी के लाखाराम को 1947 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के नरपतसिंह को 360 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के भरत कुमार को 1989 मत, स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी के रमेश कुमार गर्ग को 682 मत मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अमृतलाल राजपुरोहित को 396 मत, पारसा राम को 661 मत और मसरूराम 1865 मत मिले, जबकि नोटा के तहत 2685 वोट डाले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details