राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, जालोर में पुलिस ने 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्त - लॉकडाउन अपडेट

लॉकडाउन के बावजूद भी बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर बजरी परिवहन करते दिखाई देते है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन कि कार्रवाई में धानसा सरहद पर नदी से दो टैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया.

बजरी माफ़िया नहीं लग रही लगाम
बजरी माफ़िया नहीं लग रही लगाम

By

Published : Apr 29, 2020, 11:14 AM IST

भीनमाल (जालोर).कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके तहत लोगों का घरों से बाहर निकलना है. लेकिन वहीं जालोर के भीनमाल में अवैध बजरी खनन थमने का नाम नहीं ले रहे. जिसके चलते पुलिस ने रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी के अंतर्गत धानसा सरहद पर नदी से दो टैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश में बजरी खनन जारी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी के अंतर्गत धानसा सरहद पर नदी से दो टैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. मोदरान चौकी प्रभारी रघुनाथ सिंयाग और उनकी टीम ने मोदरान चौकी क्षेत्र के धानसा सरहद पर गश्त के दौरान बलवंत सिंह राजपूत और मानाराम को दो टैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी खनन करते हुए पकड़ा.

ये पढ़ें-रानीवाड़ा विधायक देवल ने राहत कार्यों के लिए और दी 10 लाख रुपये की राशि

जिले सहित क्षेत्र भर में लॉकडाउन के बावजूद भी बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर बजरी परिवहन करते दिखाई देते है. देखा जाए तो कोर्ट के रोक के बावजूद भी बजरी माफियाओं पर कोई असर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details