रानीवाड़ा (जालोर).क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. रानीवाड़ा कस्बे में मंगलवार को अनावश्यक घूमते पाए जाने पर चार लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. उनकी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं आने तक उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सोमवार 3 मई प्रात: 5 बजे से 17 मई प्रात: 5 बजे तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा निर्धारित किया गया है. साथ ही सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन प्रात: 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट अनुशासन कर्फ्यू रहेगा.