राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिना कारण घूमते पाए जाने पर चार लोग क्वॉरेंटाइन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जालोर के रानीवाड़ा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. वहीं मंगलवार को प्रशासन ने अनावश्यक घूमते पाए जाने पर चार लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

Red Alert jan anushaasan pakhavaada in Raniwara, रानीवाड़ा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा
रानीवाड़ा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा

By

Published : May 4, 2021, 2:16 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. रानीवाड़ा कस्बे में मंगलवार को अनावश्यक घूमते पाए जाने पर चार लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. उनकी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं आने तक उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सोमवार 3 मई प्रात: 5 बजे से 17 मई प्रात: 5 बजे तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा निर्धारित किया गया है. साथ ही सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन प्रात: 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट अनुशासन कर्फ्यू रहेगा.

पढ़ें-प्लांट को सरकारी 'ऑक्सीजन' : प्लांट लगाने के लिए भू उपयोग परिवर्तन की जरूरत नहीं...राज्य सरकार का बड़ा फैसला

कर्फ्यू के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के घूमता हुआ पाए जाने पर उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, जब तक कि उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट रेगेटिव नहीं आ जाती. वहीं उपखंड अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि बेवजह घूम रहे जितु, हरेश, सुरेश कुमार और भुताराम को पकड़ कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट करवाएंगे. इनकी नेगेटिव रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details