सांचौर (जालोर). जिले के उपखंड क्षेत्र में बेमौसम बरसात से खराब हुई बाजरे की फसल को लेकर किसानों ने शनिवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. जहां, धरने पर किसान बरसात से नष्ट हुई फसल के साथ पहुंचे और प्रशासन को अपनी परेशानी बताई.
किसानों ने कहा कि बारिश से उनका सब कुछ तबाह हो गया है. खेतों मे तैयार बाजरे की फसल खराब हो जाने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है. जिसके लिए प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि एक तरफ किसान फसल नुकसान का खामियाजा भुगत रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर गिरदावरी की नकल के नाम पर पटवारी 200 से 300 रुपए वसूल रहे हैं. जिसे लेकर किसानों का प्रदर्शन कुछ दिन से जारी है और किसानों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर खराब फसल का समय रहते सर्वे कराकर मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.