रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र के निकटवर्ती बड़गांव कस्बे में उचित मूल्य की दुकान पर पॉश मशीन खराब होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. ग्रामीणों के बार-बार उचित मूल्य की दुकान पर चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें गेहूं नहीं मिल पर रहा हैं.
मशीन खराब होने से गेहूं का वितरण बंद पॉश मशीन खराब होने से कोरोना के इस संकट के बीच उचित मूल्य की दुकान से लोगों को कुछ दिन से गेहूं नहीं मिल पा रहा है. जिससे ग्रामीण परेशान है. ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गेहूं का वितरण फिर से शुरू करवाने की मांग की है.
उचित मूल्य के दुकानदार बगदाराम सेन ने बताया कि पॉश मशीन खराब होने के कारण गेहूं वितरण नहीं किया गया है. दो चार दिन के बाद पॉश मशीन उपलब्ध होने के बाद ही गेहूं वितरण किया जाएगा.
कांग्रेस नेता ऊम सिंह राठौड़ ने भरत जाणी को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता ऊम सिंह राठौड़ जोधपुर जिले के चिर ढाणी पहुंचे. जहां उन्होंने जालोर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष और युवा कांग्रेस जालोर के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष भरत जाणी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.
पढ़ें-राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सीओ कान सिंह भाटी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
वहीं ऊम सिंह राठौड़ ने कहा कि भरत जाणी संघर्षशील और बेहद सक्रिय युवा नेता थे. उनके निधन से व्यक्तिगत क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि भरत जाणी ने एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा.