जालोर.जिले के सायला के पांथेडी गांव की एक युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. युवती के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक पांथेडी निवासी एक युवती गुरुवार को घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिलने पर सायला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं शुक्रवार शाम को लापता युवती का शव गांव से थोड़ी दूर गोचर जमीन में पेड़ से लटकता हुआ मिला.
पेड़ पर लटके शव की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सायला थानाधिकारी सवाई सिंह और जालोर सीओ जयदेव सियाग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं इस घटनाक्रम के बाद युवती के ताऊ ने थाने में गैंगरेप और हत्या करके शव को लटकाने का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें :श्रीगंगानगर: आभूषण और लाखों की नगदी के साथ 3 चोर गिरफ्तार
सायला थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी कि पांथेडी गांव की युवती मजदूरी का काम करती थी. गांव का एक युवक युवती का पीछा करता था. युवक ही 15-16 जुलाई की मध्य रात को बुलाकर बहला फुसला कर गांव से बाहर लेकर गया और अन्य लोगों के सहयोग से युवती का अपहरण किया और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद ही वारदात का खुलासा हो पाएगा.