राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: तालाब में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव - बच्चे की मौत

जिले के आहोर स्थित हरजी गांव के तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बालक शुक्रवार की शाम से लापता था. परिजनों की ओर से ढूढ़ने पर उसके कपड़े तालाब के पास पड़े मिले. जिसके बाद उसके शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

जालोर की खबर, jalore latest news

By

Published : Oct 20, 2019, 2:20 AM IST

आहोर (जालोर).आहोर थाना क्षेत्र के हरजी गांव के तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हरजी निवासी सतीश कुमार (12) पुत्र गजाराम सुथार नहाने के लिए साथियों सहित तालाब में उतर गया. जहां तालाब में गहरा पानी होने से वो डूब गया और उसकी मौत हो गई.

तालाब में डूबने से बालक की मौत

बता दें कि बालक शुक्रवार की शाम से लापता था. वहीं, सुबह परिजनों के तलाश करने पर तालाब पर उसके कपड़े पड़े मिले. जिस पर उसके तालाब में होने का संदेह हुआ.

पढ़ें- BJP की महिला पार्षद पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, गाड़ी के कांच तोड़ की अभद्रता

वहीं, सूचना पर एसडीएम प्रशान्त शर्मा और नागरिक सुरक्षा टीम और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत से खोजबीन कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव को आहोर के राजकीय मोर्चरी में लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details