राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ, 22 कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सोमवार को 10 दिवसीय जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

कोरोना जन जागरूकता अभियान शुभारंभ, Corona public awareness campaign launched
कोरोना जन जागरूकता अभियान शुभारंभ

By

Published : Jun 22, 2020, 9:30 PM IST

जालोर. जिले में सोमवार को कोरोना जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ. ऐसे में इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जन जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिले के विभिन्न उपखण्ड में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 22 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है. साथ ही पुलिस, शिक्षा विभाग, ए.एन.एम., आंगनवाडी कार्यकर्ता, कोर कमेटी सदस्य, लेब टेक्नीशियन, चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हे धन्यवाद भी दिया.

पढ़ेंःसेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं के कारण जालोर जिले में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इस समारोह में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कोरोना वारियर्स के रूप में चम्पालाल खत्री, लकमाराम, खेत सिंह राठौड़, महावीर धारू, सरिता, नैनाराम चैधरी, फूलचंद, हनुमान सिंह, लकमाराम चैधरी, शंकर लाल गर्ग, भगवानाराम, युगल किशोर, चम्पालाल, सुरेश विश्नोई, केसाराम गोदारा, ओमना जार्ज, शारदा देवी, मंछाराम सुथार, संजय आर, रामलाल विश्नोई, वेरसीराम और कैलाश कुमार दवे को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details