जालोर.जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए लॉकडाउन में 200 थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खरीदी गई थी, लेकिन अब मशीन खरीदने को लेकर विवाद हो गया है. जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह ने संबंधित फर्म को पत्र लिखकर ऑर्डर निरस्त करके सप्लाई की गई मशीनें वापस ले जाने को कहा है.
वहीं, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की सप्लाई देने वाली जोधपुर की फर्म साइमा इंटरनेशनल के मालिक जेके शर्मा ने 200 मशीनों का भुगतान 13 लाख रुपए दिलवाने की मांग की है. सीएमएचओ के ऑर्डर निरस्त करने वाले पत्र के बाद विवाद खड़ा हो गई. वहीं, दूसरी तरफ जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भी उनके बिना आदेश के मशीनों को खरीदने की जांच के आदेश दे दिए हैं.
पढे़ं-रानीवाड़ा में सरकारी अस्पताल के आगे से बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग मशीनों को खरीदने का काम उनकी जानकारी के बिना हुआ है. ऐसे में तीन सदस्यों की टीम गठित करके पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच कमेटी में एडीएम छगन लाल गोयल, डीपीएम चरण सिंह व कोषाधिकारी को शामिल किया है. ये टीम 7 दिन में पूरे मामले की जांच करके कलेक्टर गुप्ता को रिपोर्ट सुपुर्द करेगी.
ये है विवाद...
थर्मल स्क्रीनिंग मशीनों के लिए सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने 18 और 24 मई को जोधपुर की साइमा इंटरनेशनल फर्म को दो अलग-अलग पत्र लिखकर मशीनों की सप्लाई देने को कहा था. उसके बाद फर्म ने जोधपुर से 200 थर्मल स्क्रीनिंग मशीनों को भेज दिया, लेकिन खरीददारी से पहले जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष की अनुमति नहीं ली.