आहोर (जालोर). जिले के भाद्राजून कस्बे के निकटवर्ती जेनदादाबाड़ी स्थित जालोर-पाली-जोधपुर चेकपोस्ट पर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जांच की जा रही है. वहीं, जालोर सीमा में सक्षम अनुमति और एम्बुलेंस सेवा के अलावा प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और जांच की जा रही है.
पीएम मोदी की ओर से 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद मंगलवार को थानाधिकारी गीता कुमारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से चेकपोस्ट पर सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. चेकपोस्ट पर चिकित्सा विभाग से मेलनर्स कानाराम, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गोपीलाल, शिक्षक बुद्धाराम, सुनील कुमार, कमलेश कुमार समेत टीम सदस्य उपस्थित थे.