राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार को घेरने गए कांग्रेसी नेता आपस में उलझे, मंत्री सुखराम बिश्नोई और नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच तीखी नोकझोंक - कांग्रेस कार्यकर्ता

महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाते हुए जालोर नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो वन मंत्री सुखराम बिश्नोई से उलझ गए. कलेक्ट्रेट के बाहर दोनों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई. इस बहस का वीडियो भी शाम को सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

Jalore, जालोर, महंगाई
केंद्र सरकार को घेरने गए कांग्रेसी नेता आपस में उलझे

By

Published : Jul 19, 2021, 9:17 PM IST

जालोर:प्रदेशभर में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार को घेरने के बजाय कांग्रेसी नेता ही आपस में उलझ गए. राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के कलेक्टर को ज्ञापन देकर बाहर निकलते ही कांग्रेस नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो उनसे उलझ गए.

भुट्टो ने आरोप लगाया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है. किसी कार्यक्रम में तवज्जो भी नहीं दी जा रही है. जिसके कारण आगामी चुनावों में कार्यकर्ता किस मुंह से जनता के बीच जाएगा. इसी बात को लेकर मंत्री और भुट्टो के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस नोकझोंक के बाद मंत्री गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए. मंत्री और नगर अध्यक्ष के बीच हुई तीखी बहस की चर्चा भी तेज हो गई है. शाम को बहसबाजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

केंद्र सरकार को घेरने गए कांग्रेसी नेता आपस में उलझे

पढ़ें:महंगाई के खिलाफ कांग्रेस : कभी चूल्हे पर रोटी...कभी साइकिल, ऊंट और बैलगाड़ी...आज जयपुर में किया पैदल मार्च

इससे पहले जालोर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बढ़ती महंगाई के खिलाफ राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर यात्रा निकाली. बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि केंद्र सरकार को संदेश दिया गया है कि अगर पेट्रोल-डीजल के भाव कम नहीं करेंगे तो लोगों को अब बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेच रही है. ऐसे में यहां के लोग अब पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां नहीं चला पा रहे हैं. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से जिले के लोगों पर भारी आर्थिक संकट की मार पड़ रही है, जिससे आम लोगों की कमर टूट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details