आहोर (जालोर). जिले के भाद्राजून कस्बे समेत क्षेत्रभर में इन दिनों कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सामाजिक और सांस्कृतिक के अनूठे त्योहारों के कुछ सांस्कृति रंग नहीं दिखाई दिए. परम्परानुसार इस दिन से शादी-ब्याह करने की शुरुआत हो जाती है. बड़े-बुजुर्ग अपने पुत्र-पुत्रियों के लगन का मांगलिक कार्य आरंभ कर देते हैं.
बता दें कि कस्बे में रविवार को अनेक स्थानों पर छोटे बच्चे अपने घरों में भी पूरी रीति-रिवाज के साथ अपने गुड्डा-गुड़िया का विवाह रचाते दिखाई दिए. बच्चों ने विवाह से जूड़े राजस्थानी गीतों के साथ दूल्ला-दूल्हन का भेष कर रिति-रिवाज की परम्परा का निर्वहन किया. इसके साथ ही बच्चों ने बाल विवाह को रोकने के लिए भी संदेश दिया.