जालोर. जिले के सांचोर नगर पालिका में हुए आम चुनावों का परिणाम 28 जनवरी को आ गया था. जिसमें भाजपा कांग्रेस दोनों को 16-16 सीट मिलने के बाद शुरू हुई जोड़तोड़ की गणित के बीच सोमवार को हुए उपाध्यक्ष के चुनाव में भी कांग्रेस के भोपाजी हीराराम देवासी ने 5 वोट से बाजी मार ली.
जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में विजय जुलूस निकाल कर खुशी जाहिर की. विजय जुलूस में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सेठ और उपाध्यक्ष भोपाजी हीराराम देवासी सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर पालिका में उपाध्यक्ष के लिए चुनाव करवाने थे. जिसके चलते सवेरे 10.30 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कांग्रेस से हीराराम देवासी और भाजपा से दिलीप राठी ने नामांकन किया. निर्दलीय जीत कर आए हीरा देवासी का नाम कांग्रेस की ओर से घोषित करने व सामने पूर्व में भाजपा से उपाध्यक्ष रहे दिलीप राठी का नाम होने के कारण एक बार तो सबको लगा कि आज कांग्रेस से क्रॉस वोटिंग होकर उपाध्यक्ष में भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखेगी, लेकिन ढाई बजे के बाद शुरू हुए मतदान में उलटा हो गया.
मतदान में 35 पार्षदों में से 20 वोट कांग्रेस के समर्थन में गए, जबकि 16 सीट होते हुए भाजपा के प्रत्याशी दिलीप राठी को 15 वोट मिले. भाजपा के एक सदस्य की ओर से कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के चलते 5 वोट से हीराराम देवासी जीत गए.