जालोर. जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला जिम्नास्टिक संघ के वर्ष 2019 से 2023 तक की अवधि के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए. जिसमें रेवत ग्राम पंचायत के सरपंच भंवर सिंह रेवत को निर्विरोध जालोर जिला जिम्नास्टिक संघ का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष लाल सिंह सांखला की अध्यक्षता में जिम्नास्टिक संघ की वार्षिक साधारण बैठक आयोजित की गई.
चुनाव अधिकारी मदन सिंह राठौड़ ने सदन में चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए बताया कि समस्त पदों पर एकल प्रक्रिया में आवेदन पत्र प्राप्त हुए है. जिसके बाद सभी आवेदन पत्रों की जांच की गई. जांच में सभी आवेदन पत्र वैध पाए जाने के बाद जिलाध्यक्ष पद पर भंवर सिंह रेवत, उपाध्यक्ष पद पर नारायण सिंह राठौड़ सेदरिया, सचिव पद पर उदय सिंह चौहान, संयुक्त सचिव पद पर पूर्ण सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष पद पर सुरजीत सिंह निम्बला, कार्यकारिणी सदस्यों में हरेंद्र सिंह भाटी, जवान सिंह मांगलिया, नरेश चंद्र जोशी, मून सिंह राठौड़ और हिम्मत सिंह सोलंकी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
पढ़ेंः नगरीय चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार, जल्द कर देंगे टिकटों की घोषणा: जांगिड़
इस दौरान नवीन जिलाध्यक्ष भंवर सिंह रेवत ने कहा कि जिम्नास्टिक खेल को आगे बढ़ाने के भरसक प्रयास करेंगे. प्रत्येक वर्ष हर वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करवायी जाएगी. साथ ही बालक और बालिकाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भिजवाने के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. इसके साथ उन्होंने अगले वर्ष मिनी सब जूनियर राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता जालोर में करवाने की घोषणा की.