भीनमाल (जालौर).जीके गोवाणी महाविद्यालय में लगातार पांचवी बार एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज करवाया. भीनमाल में एबीवीपी ने पांचवी बार लगातार जीतते हुए चारों सीटों पर कब्जा कर शानदार जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के दीपक देवासी ने 648 मत, एनएसयूआई के हरिश चौधरी ने 441 मत और निर्दलीय भरत कुमार ने 54 मत प्राप्त किए.
छात्रसंघ चुनाव 2019: भीनमाल के GK गोवाणी कॉलेज में ABVP ने लगातार पांचवी बार लहराया परचम - ABVP won election fifth time
भीनमाल जीके गोवाणी महाविद्यालय में एबीवीपी ने लगातार पांचवी बार चारों सीटों पर जीत दर्ज की. एबीवीपी से दीपक देवासी छात्रसंघ अध्यक्ष बनें. दीपक देवासी 207 मत के अंतराल से अध्यक्ष पद पर जीते.
ABVP ने पांचवी बार चुनाव जीता
उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के हरचंद राम ने 599 मत और एनएसयूआई के राजकुमार रेगर को 539 मत मिले. वहीं, महासचिव पद पर एबीवीपी के भाविन कुमार व्यास को 626 मत और एनएसयूआई की भगवती कुमारी को 517 मत मिले. सुयक्त सचिव के पद के लिए एबीवीपी की माया कुमारी को 669 मत और एनएसयूआई के कृष्ण भादु को 481 मत मिलें. चारों सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. सबसे अधिक 207 मत के अंतराल से अध्यक्ष पद पर दीपक देवासी जीते.