जालोर. रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के मालवाड़ा ग्राम पंचायत में स्थित कोटड़ा जीएसएस पर बीते गुरुवार की रात एक लाइनमैन हिंडौन सिटी निवासी नेमीचंद (35) को गोली लग गई. यह गोली 10 घंटे तक लाइनमैन के शरीर में धंसी रही, जिसे अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12 बजे ऑपरेशन कर निकाला गया.
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लाइनमैन को सीने में गोली धंसने का 7 घंटे तक तो अंदाजा भी नहीं था. उसका कहना है कि रात 2 बजे उसे दर्द महसूस तो हुआ, लेकिन वह समझा कि शायद बिल्ली ने झपट्टा मारा होगा. घटनास्थल के हालात और इस कहानी पर पुलिस को भी यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि उसके पास ही तीन और लाइनमैन भी सोए हुए थे, उन्हें भी पता नहीं चला.
सुबह जब करीब 9 बजे साथी कर्मचारी को गोली का खोल मिलने के बाद पता चला कि यहां पर गोली चली है. उसके बाद सीने के पास आई चोट को देखकर अस्पताल गया तो पता लगा कि उसके शरीर में वाकई में गोली लगी है, जो अभी भी धंसी हुई है. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उक्त कार्मिक को रेफर किया गया. जिसके बाद सांचौर शहर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गोली निकाली गई. रानीवाड़ा थानाधिकारी पदमाराम के अनुसार अज्ञात के खिलाफ धारा 307 में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक गोली चलाने वाले का सुराग नहीं लगा है.