रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा में शुक्रवार को डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उक्त आरोपियों की ओर से पुलिस थाना डीसा ग्रामीण में भी स्विफ्ट कार लूट की वारदात करना कबूल किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में पिछले 10 अक्टूबर 2020 की रात में करीबन 11 बजे सरहद भापड़ी से अज्ञात स्कॉर्पियों चालक डीजल से भरे हुए टैंकर को लूट कर अरणाय की तरफ ले गए. साथ ही टैंकर चालक खमानाराम का अपहरण कर स्कॉर्पियों वाहन में डालकर करड़ा से कोड़का की तरफ चले गए थे. जिस पर करड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो और 20 हजार लीटर डीजल सहित पूर्व में बरामद किए गए.
इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अवधेष सांन्दु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. उक्त पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी गणेशाराम पुत्र वजाराम और अशोक कुमार पुत्र छोगाराम को गिरफ्तार किया है.
जालोर में बढ़ रही चोरी की वारदातें