राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में से 19 में उप सरपंच निर्विरोध और 13 में हुए निर्वाचित - जालोर की खबर

जालोर में पंचायती राज चुनाव के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायत में से उप सरपंच के चुनाव करवाए गए. जिसमें 19 निर्विरोध और 13 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के लिए मतदान करवाया गया.

जालोर में पंचायती राज चुनाव, Panchayati Raj elections in Jalore
रानीवाड़ा पंचायत समिति में 19 उप सरपंच निर्विरोध और 13 निर्वाचित

By

Published : Jan 18, 2020, 8:12 PM IST

जालोर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायतों में शनिवार को उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें 19 ग्राम पंचायत में उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 13 ग्राम पंचायत में उप सरपंच के लिए मतदान करवाया गया.

रानीवाड़ा पंचायत समिति में 19 उप सरपंच निर्विरोध और 13 निर्वाचित

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में ग्राम पंचायत आजोदर में मेघ सिंह पुरोहित, ऑलडी में रणछोडाराम, बड़गांव से इक्षवाकु देव देवड़ा, चाटवाड़ा से ईश्वर लाल पुरोहित, चितरोड़ी से माप कंवर, दहीपुर से रुखसाना बानो, दांतवाड़ा से लूंगा देवी, धामसिन से ललिता देवी, डूंगरी से खुशवीर सिंह, गांग से हेमाराम, जालेरा खुर्द से कांति लाल भील, जाखड़ी से प्रेम कंवर, कागमाला से तलका राम, कूड़ा से रावाराम, मैत्रीवाड़ा से भीखी देवी, रामपुरा से सेजू देवी, सिलासन से मंजू देवी, सूरजवाड़ा से रणछोडाराम, वणधर से सोनाराम चौधरी उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए.

पढ़ेंः नागरिकता कानून का विरोध करने वाले शैतान और कीड़े हैं : दिलीप घोष

वहीं 13 ग्राम पंचायत में उप सरपंच के लिए मतदान करवाया गया. अखराड़ तगीदेवी, बामनवाड़ा से गुलाब देवी, धानोल से सवजी राम, जोड़वास में अणदु देवी, करड़ा बालका राम, करवाड़ा में भेराराम, कोड़का में जोगाराम, मालवाड़ा में लीलादेवी, मेडा में दीपाराम, रानीवाड़ा खुर्द में गोविंद, रतनपुर ग्राम पंचायत में बाबू पूरी और तावीदर ग्राम पंचायत में कालू सिंह उप सरपंच बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details