रानीवाड़ा (जालोर).पंचायती राज चुनाव को लेकर रानीवाड़ा पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. जालोर जिले में पंचायती राज संस्थानों के आम चुनाव 2020 के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति में सदस्य के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल के समक्ष 17 व्यक्तियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं. रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में गीगी देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो में रसूदेवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन प्रस्तुत किया है.
वहीं निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 में पंखुदेवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 में नारणाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक और निर्दलीय के रूप में एक नामांकन एवं उदाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 में बसंती कुमारी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 में भावना कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 में धुखाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक एवं कालाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 में चंदुलाल ने नेशनल इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन एवं मफाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 में किरण कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है.