पोकरण (जैसलमेर).महिला के सीने में दर्द होने की वजह से उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन समय पर इलाज शुरू नहीं होने से महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते अस्पताल में कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई. साथ ही डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग करने लगे.
मामला बढ़ता देख पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे और समझाइश की. महिला के परिजनों ने बताया कि सीने में दर्द होने की वजह से हम महिला को अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने कुछ समय बाद अस्पताल आने को कहा जिससे महिला को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. जिससे उसकी मौत हो गई. अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया होता तो उसकी जान बच सकती थी.