राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पोकरण के अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप

पोकरण में एक महिला के सीने में दर्द होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल लाए थे, लेकिन महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते ही अस्पताल में हंगामा कर दिया.

पोकरण के अस्पताल में महिला की मौत, Woman dies in Pokaran hospital
अस्पताल में महिला की मौत

By

Published : Feb 14, 2021, 3:51 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).महिला के सीने में दर्द होने की वजह से उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन समय पर इलाज शुरू नहीं होने से महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते अस्पताल में कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई. साथ ही डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग करने लगे.

अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

मामला बढ़ता देख पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे और समझाइश की. महिला के परिजनों ने बताया कि सीने में दर्द होने की वजह से हम महिला को अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने कुछ समय बाद अस्पताल आने को कहा जिससे महिला को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. जिससे उसकी मौत हो गई. अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया होता तो उसकी जान बच सकती थी.

पढ़ेंःकृष्णा हार्ट हॉस्पीटल में फायरिंग मामला, वारदात में शामिल नेमा खान सहित गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर पैसे लेने के लिए सिर्फ घर पर ही इलाज करता है अस्पताल में आते ही नहीं है. हमारे साथ ये तीसरी घटना घटित हुई है. इसलिए जब तक डॉक्टर को बर्खास्त नही करते तब तक हम शव नही उठाएंगे. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा का कहना है कि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. हम जांच कर रहे है और परिजनों से समझाइश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details