जैसलमेर में मानवता हुई शर्मसार...नवजात बच्ची को मुंह में दबाए भाग रहा था कुत्ता - राजस्थान
जिले के राजकीय अस्पताल परिसर इलाके से मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां एक कुत्ता नवजात बच्ची के शव को मुंह में उठाए भाग रहा है. ये तस्वीर जिसने भी देखी वो हतप्रभ रह गए.
जैसलमेर. जिले के राजकीय अस्पताल परिसर इलाके से मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां एक कुत्ता नवजात बच्ची के शव को मुंह में उठाए भाग रहा है. ये तस्वीर जिसने भी देखी वो हतप्रभ रह गए.
बता दें, ये मामला जिले के राजकीय अस्पताल परिसर का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को एक कुत्ता नवजात शिशु का शव अपने मुंह में उठाए भाग रहा था जिसे देख आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने कुत्ते के मुंह से बच्ची को मुक्त कराया और जाकर देखा तो बच्ची के पेट पर क्लिप लगी हुई थी जिससे साफ हो गया ही नवजात की डिलीवरी हाल ही में हुई है. वहीं नवजात का सिर कुत्ते के मुंह में होने की वजह से बच्ची के शिर से ब्लड आ रहा था.
आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई.
उधर, अस्पताल प्रसाशन का कहना है कि बच्ची का मंगलवार सुबह ही डिलीवरी हुई थी लेकिन, बच्ची मृत पाई गई. मौत की वजह डॉक्टरों ने पेट में पानी की कमी और मां में खून की कमी होना बताया. नवजात के मृत होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था. वहीं पुलिस परिजनों का पता लगाकार पूछताछ करने में जुटी है.