जैसलमेर.बासनपीर दक्षिणी में बासनपीर गांव में तहखाना मिला था. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अमले को मौके पर भेजा और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जिसके बाद तहसीलदार ने रविवार को अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी है.
जिला कलेक्टर के निर्देश में तहसीलदार ने हल्का पटवारी के साथ मौका मुयाअना देखा. ग्रामीणों की मौजूदगी में मौके की पूरी जानकारी प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी. जिला कलेक्टर को तहसीलदार ने अवगत कराया.
यह भी पढ़ें.खोदा गड्ढा निकला तहखाना : जैसलमेर के बासनपीर गांव में मिला तहखाना..गांव वाले सुना रहे 200 साल पुरानी कहानी
बासनपीर दक्षिणी में आंगनवाड़ी केंद्र की उत्तर दिशा से लगती भूमि पर पंचायत की ओर से पौधारोपण के लिए खुदाई और सफाई कार्य किए जा रहा था. इसी दौरान रेत के नीचे दबा मकान मिला. इसके भीतर एक और दरवाजा था, जो आधा रेत से दबा था. भीतर की ओर देखे जाने पर पुराना मकान लग रहा है. केवल एक पत्थर निकलने से थोड़ा रास्ता दिख रहा.
प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ऊपर मकान था और इसके नीचे तहखाना जैसा दिख रहा है. इसके ऊपर मकान के अवशेष दिख रहे हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बारे में पुरातत्व विभाग को अवगत कराया गया है.