जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के युद्धभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से शुरु हो रहा है. बता दें कि युद्धाभ्यास के दूसरे चरण में करीब 40 हजार सैनिक और अधिकारी भाग लेंगे. जिसमें भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के अंतर्गत भोपाल स्थित स्ट्राईक कोर सुदर्शन चक्र वाहिनी के साथ-साथ अन्य कई डिवीजन हिस्सा लेंगे.
जानकारी के अनुसार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, इसका पूर्वाभ्यास पोकरण के फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है. दूसरे चरण के इस अभ्यास में T-90 टैंक, 130MM गन, 105MM गन आदि हथियारों से अभ्यास किया जाएगा. साथ ही BMP के साथ पहली बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रही अत्याधुनिक K-9 वर्जा गन जिसे भारत में तैयार किया गया है, इस हथियार के साथ भी दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया जाएगा.