राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने BJP पर जमकर निशाना साधा - PCC Chief Govind Dotasara

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. जैसलमेर के बॉर्डर होम गार्ड ग्राउंड में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत में भाजपा की बाड़ेबंदी पर जमकर हमला बोला.

jaislmer news, etv bharat hindi news
गोविंद सिंह डोटासरा ने BJP पर जमकर निशाना साधा

By

Published : Aug 9, 2020, 5:05 PM IST

जैसलमर. राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. जैसलमेर के बॉर्डर होम गार्ड ग्राउंड में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत में भाजपा के बाड़ेबंदी पर हमला बोला.

गोविंद सिंह डोटासरा ने BJP पर जमकर निशाना साधा

उन्होंने कहा जो हमें कह रहे थे कि विधायकों को कैद में रखा है. वो खुद अब अपने विधायकों को बाड़ेबंदी में रख रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीएम गहलोत की अगुवाई में यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी. भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए डोटासरा ने कहा लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को भाजपा गिराने में जुटी हुई है. लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नही होंगे.

पढ़ेंःराजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

वहीं बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के विलय पर उन्होंने कहा कि 2008 में भी बसपा के विधायकों का विलय कांग्रेस में हुआ था और उस समय गहलोत सरकार पूरे 5 साल चली थी. वहीं अब भी संवैधानिक नियमों के तहत ही बसपा के विधायकों का विलय हुआ है. 11 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई के मामले पर डोटासरा ने कहा कि हाईकोर्ट से हमें न्याय जरूर मिलेगा.

CM गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को लिखा खुला पत्र

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश के सभी विधायकों को खुला पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जनता की आवाज सुनने और लोकतंत्र बचाने आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details