पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण स्थित राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को उपचार के दौरान डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लापरवाही बरतने के आरोप में चिकित्सक रतन मीणा और चिकित्सा कर्मी को एपीओ करने के बाद अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक कर्मियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर आक्रोश जताया.
बता दें कि चिकित्सक रतन मीणा और चिकित्सा कर्मी जेठू सिंह को बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. साथ ही काली पट्टी बांधकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया. कर्मियों ने बताया कि चिकित्सालय में पहले से कार्मिकों की संख्या कम हैं. उसके बावजूद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रतन कुमार मीणा और फार्मासिस्ट जेठू सिंह को बगैर लापरवाही के चलते एपीओ करने का फैसला निराशाजनक है.